चेतावनी : 2021 में बढ़ेगी बेतहाशा भुखमरी

0

 चेतावनी : 2021 में बढ़ेगी बेतहाशा भुखमरी

                                     गूगल से ली गई छायाचित्र 


अगर अरबों डॉलर की सहायता नहीं मिली तो 2021 में बेतहाशा बढ़ जाएंगे भुखमरी के मामले : डब्ल्यूएफपी



                    गूगल से ली गई छायाचित्र  

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को मिले नोबेल शांति पुरस्कार ने एजेंसी को यह सामर्थ्य दिया है कि वह विश्व भर के नेताओं को इस बात के लिए आगाह कर सके कि अगला वर्ष इस वर्ष की तुलना में और खराब होगा और अगर अरबों डॉलर की सहायता नहीं मिली तो 2021 में भुखमरी के मामले बेतहाशा बढ़ जाएंगे

डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बेस्ले ने एक साक्षात्कार में कहा कि नार्वे की नोबेल समिति उन कार्यों को देख रही थी जो एजेंसी संघर्ष में, आपदा में और शरणार्थी शिविरों में प्रतिदिन करती है. लाखों भूखे लोगों को भोजन मुहैया करवाने के लिए अपने कर्मचारियों की जिंदगी को जोखिम में डालती है.....साथ ही विश्व को यह संदेश भी देती है कि वहां हालत और खराब हो रहे हैं.....(और) अभी और काम किए जाने की जरूरत है.

बेस्ले ने पिछले महीने के पुरस्कार के बारे में कहा, यह बहुत सही वक्त पर मिला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव और कोविड-19 महामारी की खबरों की वजह से इसे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली, साथ ही दुनिया भर का ध्यान उस परेशानी की ओर नहीं गया जिसका हम सामना करते हैं. उन्होंने सुरक्षा परिषद में अप्रैल माह में कही उस बात को याद किया कि विश्व एक ओर तो महामारी से जूझ रहा है और यह भुखमरी के महामारी जैसे हालात के मुहाने पर भी खड़ा है और अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो हालात खराब हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हम इसे 2020 में टालने में सफल रहे क्योंकि वैश्विक

नेताओं ने धन दिया, पैकेज दिए लेकिन जो धन 2020 में मिला वह 2021 में मिलने के आसार नहीं हैं, इस लिए वह लगातार

नेताओं से इस बारे में बात कर रहे हैं और उन्हें आने वाले वक्त में खराब होने वाली परिस्थितियों के प्रति आगाह कर रहे हैं. @Nayak 1


Warning: wild starvation will increase in 2021

                                                                        Photograph taken from Google

If billions of dollars are not supported, starvation cases will increase wildly in 2021: WFP

        

                                    Photograph taken from Google

The head of the World Food Program (WFP) has said that the United Nations Agency's Nobel Peace Prize has empowered the agency to warn leaders around the world that the next year is more than this year. Will worsen and if billions of dollars are not supported, starvation cases will increase wildly in 2021

David Beasley, the head of the WFP, said in an interview that the Norwegian Nobel Committee was looking into the work the agency does daily in conflict, disaster and in refugee camps. To provide food to millions of hungry people puts the lives of its employees at risk… ..and also sends a message to the world that the condition is getting worse… (more) more Work needs to be done.

Beasley said of last month's award, it has been received at the right time. He said that due to the news of the US election and the Kovid-19 epidemic, it did not get much attention, as well as the attention of the world did not go towards the problem that we face. He recalled the statement made by the Security Council in April that the world is facing a pandemic on the one hand and it is also standing at the cusp of a hunger pandemic and if immediate action is not taken, the situation may worsen.

He said that we were successful in avoiding it in 2020 because the global

The leaders gave funds, provided packages, but the funds received in 2020 are not likely to be received in 2021, so they continuously

Talking to the leaders about this and warning them of the deteriorating conditions in the coming times.

@Nayak 1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top