बीजेपी सरकार में पूँजीपतियों की कमाई में बेतहाशा बढ़ोत्तरी

0

 

बीजेपी सरकार में पूँजीपतियों की कमाई में बेतहाशा बढ़ोत्तरी
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक 230 फीसदी बढ़ी अडानी की दौलत



                                                    गूगल से ली गई छायाचित्र 
केन्द्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से देश में पूँजीपतियों की चाँदी कर रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने सबसे ज्यादा फायदा अंबानी, अडाणी जैसे पूंजपतियों को फायदा पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक अडानी की दौलत 230 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसका पुख्ता सबूत खुद गोदी मीडिया दे रहा है.
केंद्र की मोदी सरकार ने 2018 में जब देश के 6 हवाई अड्डों के निजीकरण का फैसला लिया था तब नियमों में भी कुछ ढील देते हुए ऐसी कंपनियों को भी बोली लगाने की अनुमति दी गई थी, जिनका इस सेक्टर में कभी अनुभव नहीं रहा है. इसका सीधा फायदा गौतम अडानी के ग्रुप को मिला और सभी हवाई अड्डों के संचालन का ठेका उन्हें मिला. हालांकि उन्हें ठेके दिए जाने का विरोध भी हुआ और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट का ज़िम्मा अडानी ग्रुप को दिए जाने पर केरल सरकार ने ऐतराज भी जताया था. हालांकि इसके जवाब में उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना था कि खुली बोली की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी थी.
गौतम अडानी की कंपनी फिलहाल देश के सबसे बड़े प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर्स में से एक है. इससे पहले बंदरगाहों के ऑपरेशन और थर्मल कोल पावर प्रोड्यूसर के मामले में भी उनकी कंपनी अग्रणी रही है. यही नहीं उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को 8 गीगावाट का सोलर प्लांट बनाने का भी ठेका मिला है. फ़ाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी उन कारोबारियों में से एक हैं, जिनकी मौजूदगी 2014 के बाद से काफी दर्ज की जा रही है. मुकेश अंबानी की तरह ही गौतम अडानी भी गुजरात से ही आते हैं, जहां वह नरेंद्र मोदी को बतौर सीएम भी सपोर्ट करते रहे हैं. यहां तक कि नरेंद्र मोदी के सीएम कार्यकाल के दौरान वाइब्रेंट गुजरात इवेंट के आयोजन में भी गौतम अडानी की अहम भूमिका थी.
कहा जाता है कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात से दिल्ली आए थे तो वह गौतम अडानी के प्राइवेट जेट से ही आए थे. इससे स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी किस हद तक नज़दीकी रही है. फ़ाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल गौतम अडानी की संपत्ति 26 अरब डॉलर के करीब है और उनकी संपत्ति में 2014 के बाद से अब तक 230 फीसदी तक बढ़ चुकी है. खासतौर पर एनर्जी सिक्योरिटी और एयरपोर्ट और पोर्ट्स से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में अडानी ग्रुप की भागीदारी तेजी से बढ़ी है. हालांकि मोदी सरकार के आलोचकों का आरोप है कि देश की पूंजी कुछ हाथों में ही केंद्रित हो रही है, जो गलत है.
दरअसल गौतम अडानी के पीएम नरेंद्र मोदी से संबंधों की बात करें तो दोनों 2003 से ही करीबी तौर पर जुड़े हुए हैं. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात दंगों को लेकर आलोचना झेल रहे थे और तब गौतम अडानी ने उन्हें सपोर्ट किया था. दरअसल उस दौर में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के मंच से कई कारोबारियों ने नरेंद्र मोदी की निंदा की थी और तब गौतम अडानी उनका समर्थन किया था. यह उस वक्त रिस्की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा किया था. कहा जाता है कि सीआईआई को साइड लाइन करते हुए गौतम अडानी ने ही पीएम नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात इवेंट आयोजित करने में मदद की थी. इस इवेंट के चलते ही पीएम नरेंद्र मोदी की दुनिया भर में प्रो-बिज़नेस लीडर की साख बनी थी. इसका लाभ गौतम अडानी को भविष्य में मिलता दिखा है.  @Nayak 1


There has been a huge increase in the earnings of capitalists in the BJP government

Adani's wealth soared by 230% since Narendra Modi became PM

        

                                                                        Photograph taken from Google

Ever since the BJP government has been formed at the Center, the capitalists are making silver in the country. After becoming the Prime Minister, Narendra Modi has left no stone unturned to benefit the capitalists like Ambani, Adani. This can be gauged from the fact that Adani's wealth has increased by 230 percent since Narendra Modi became PM. The dock media itself is giving strong proof of this.

When the Modi government of the Center decided to privatize 6 airports in the country in 2018, while relaxing the rules, companies were also allowed to bid, who have never had any experience in this sector. Gautam Adani's group benefited directly from this and he got the contract to operate all the airports. However, there was opposition to the award of contracts to them and the Kerala government also objected to the Trivandrum Airport being given the responsibility to the Adani Group. However, in response, Aviation Minister Hardeep Singh Puri said that the open bidding process was completely transparent.

Gautam Adani's company is currently one of the largest private airport operators in the country. Prior to this, his company has also been a leader in the operation of ports and thermal coal power producers. Not only this, his company Adani Green Energy has also got the contract to build an 8 GW solar plant. According to the Financial Times report, Gautam Adani is one of those traders whose presence has been recorded since 2014. Like Mukesh Ambani, Gautam Adani also comes from Gujarat, where he has also supported Narendra Modi as CM. Even Gautam Adani had an important role in organizing the Vibrant Gujarat event during Narendra Modi's CM tenure.

It is said that when PM Narendra Modi came to Delhi from Gujarat in 2014, he came by private jet of Gautam Adani. It is clear to what extent he has been close with PM Narendra Modi. According to a Financial Times report, Gautam Adani's assets currently stand at around $ 26 billion and his wealth has increased by 230 percent since 2014. In particular, the Adani Group's participation in energy security and infrastructure projects related to airports and ports has increased rapidly. However, critics of the Modi government allege that the country's capital is being concentrated in a few hands, which is wrong.

Actually, talking about Gautam Adani's relationship with PM Narendra Modi, the two have been closely associated since 2003. At that time Narendra Modi was facing criticism for the Gujarat riots and then Gautam Adani supported him. In fact, Narendra Modi was condemned by many businessmen from the stage of Confederation of Indian Industry at that time and then Gautam Adani supported him. It was risky at the time, but he did it. It is said that Gautam Adani had helped PM Narendra Modi to organize a Vibrant Gujarat event while doing CII side line. Due to this event, the credibility of the pro-business leader of PM Narendra Modi was created all over the world. The benefit of this is shown to Gautam Adani in the future. 

@Nayak 1

Thank You Google

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top