किसान आंदोलन और भारत मुक्ति
मोर्चा के बीच झगड़ा लगाने की साजिश
आरएसएस, बीजेपी और कांग्रेस के लोग किसान आंदोलन और हमारे बीच
में टकराव पैदा करना चाहते हैं : वामन मेश्राम साहब
गूगल से ली गई छायाचित्र
‘‘आरएसएस, बीजेपी और कांग्रेस के लोग किसान आंदोलन और हमारे बीच
में टकराव पैदा करना चाहते हैं. मैं ऐलान करना चाहता हूं कि किसानों आंदोलन और
हमारे बीच में जो लोग झगड़ा लगाना चाहते हैं वह झगड़ा हम लोग नहीं होने देंगे.
किसान आंदोलन को हमारा पूरा समर्थन रहेगा. पहले भी रहा, आज भी है और आगे भी रहेगा.’’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो
बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि एक नौजवान लड़का
किसान आंदोलन में किसान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. उसको पकड़ लिया गया फिर उससे
पूछताछ हुई. उसके पास से भारत मुक्ति मोर्चा का झंडा मिला है. झंडे को लेकर बहुत
सारे सवाल उठ रहे हैं. इस पर भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन
मेश्राम साहब ने कहा उस लड़के के पास जो झंडा है वह झंडा ‘भारत मुक्ति मोर्चा’ का
झंडा है, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं. इसका आरएसएस, कांग्रेस और बीजेपी के साथ कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने कहा, जिस लड़के को पकड़ा गया है वह खुद कह रहा है कि किसी
थर्ड पार्टी ने मुझे यह झंडा थमाया है. वह यह भी कह रहा है कि झंडा मुझे किसने
थमाया यह मालूम नहीं है. केवल इतना बता रहा है कि वह मोटा सा आदमी था.
वामन मेश्राम साहब ने स्पष्ट
शब्दों में कहा, वह नौजवान हमारे संगठन का नहीं है. दूसरी हो सकता है
कि उसने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद कहा हो या हो सकता है जैसे दूसरे लोग कह रहे हैं
कि लड़ने ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद नहीं कहा, इसने किसान मुर्दाबाद कहा. ऐसा कुछ लोग कह रहे और झंडा हमारा दिखा रहे हैं.
इसका मतलब यह है कि यह एक बहुत बड़े साजिश और प्लानिंग का हिस्सा है. इस साजिश और
प्लानिंग का क्या मामला हो सकता है? इसमें दो संगठन के लोग कार्यरत हो सकते हैं. पहला, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और बामसेफ के लोग किसान संगठन को देशभर में फैला रहे
हैं. योगेंद्र यादव जी उसमें लीडिंग रोल में है यह हमारे परम मित्रों में से एक
हैं, भी लोगों को मालूम है. हम किसान संगठनों का समर्थन कर
रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमारा एक मौलिक सिद्धांत है कि जिनके ऊपर भी अन्याय
होता है हम उनको मजलूम मानते हैं. मजलूमों के साथ अन्य किया जा रहा है, इसलिए हम मजलूमों के समर्थन में खड़े हैं और उनके लिए
भारत मुक्ति मोर्चा संगठन काम कर रहा है. लेकिन, इस साजिश के पीछे बीजेपी के लोग हो सकते हैं, आरएसएस के लोग हो सकते हैं. मुझे यह भी जानकारी मिली है कि उडिसा कांग्रेस
की युवा शाखा के फेसबुक पेज पर बार-बार दिखाया जा रहा है. कांग्रेस के लोग क्यों
दिखा रहे हैं? क्योंकि, कांग्रेस वालों को भी ऐसे ही लगता है कहीं वामन मेश्राम और किसान संगठन के
लोगों का आपस में भाईचारा दृण न हो जाए. अगर इस आंदोलन को देश भर में फैलाने के
लिए वामन मेश्राम ने मदद की तो किसान संगठनों के साथ उनका भाईचारा मजबूत हो जाएगा.
इसलिए कांग्रेस के लोग ऐसा कर सकते हैं.
आगे कहा कि कांग्रेस के लोग इसलिए
मेरे ऊपर नाराज़ है क्योंकि मैंने ईवीएम के घोटाले में कांग्रेस किस तरह से शामिल
है, उसके सारे डॉक्यूमेंटरी एविडेंस के साथ सारे देशभर के
लोगों बताया है. जो आज बीजेपी को ईवीएम का फायदा हो रहा है वह कांग्रेस की वजह से
हो रहा है. कांग्रेस सारे शैतानी का मूल है. इसलिए जो शैतानी का खेल चल रहा है, इसमें एक ये लोग हो सकते हैं. इसमें बीजेपी हो सकती
है आरएसएस हो सकती और ओडिसा कांग्रेस युवा शाखा भी हो सकती है. क्योंकि, ओडिशा में हमारा संगठन बहुत मजबूत है. उनके द्वारा जो
षड्यंत्र किया जा रहा है उसमें ये लोग शामिल हो सकते है.
अंत में वामन मेश्राम साहब ने कहा, आरएसएस, बीजेपी और कांग्रेस के लोग किसान आंदोलन और हमारे बीच में टकराव पैदा करना
चाहते हैं. मैं ऐलान करना चाहता हूं कि किसानों आंदोलन और हमारे बीच में जो लोग
झगड़ा लगाना चाहते हैं वह झगड़ा हम लोग नहीं होने देंगे. किसान आंदोलन को
हमारा पूरा समर्थन रहेगा. पहले भी रहा, आज भी है और आगे भी रहेगा. मैं घोषित कर देना चाहता हूं कि यह झंडा हमारा
है, किसी ने हमारे और किसानों के बीच में झगड़ा लगाने की
कोशिश की है, किसान लोग हिस्से सतर्क हो जाएं. @
Nayak 1
Conspiracy to quarrel between the peasant movement
and the Bharat Mukti Morcha
People of RSS, BJP and Congress want to create
conflict between farmers movement and us: Waman Meshram Saheb
Photograph taken from Google
"People of RSS, BJP and Congress want to create a
confrontation between the peasant movement and us." I want to declare that
we will not let the farmers' movement and those who want to fight between us
fight. We will have full support for the peasant movement. Even before, it is
still today and will continue to be. "
A video is becoming very fast on social media. It
is being told in the video that a young boy was raising slogans of Murdabad in
the farmer movement. He was caught and then questioned. The Bharat Mukti Morcha
flag has been received from him. A lot of questions are being raised about the
flag. On this, the National President of Bharat Mukti Morcha Waman Meshram Saheb
said that the flag that the boy has is the flag of 'Bharat Mukti Morcha', of
which I am the national president. It has no relation with RSS, Congress and
BJP. He said, the boy who has been caught is himself saying that a third party
has given me this flag. He is also saying who did not know who handed the flag
to me. Only saying that he was a fat man.
Waman Meshram Saheb said in clear words, that young
man is not of our organization. Secondly, he may have called Narendra Modi
Murdabad or maybe others are saying that fighting did not say Narendra Modi
Murdabad, it called Kisan Murdabad. Some people are saying this and showing our
flag. This means that it is part of a much larger conspiracy and planning. What
could be the matter of this plot and planning? People of two organizations can
be employed in this. First, the people of Bharat Mukti Morcha, Bahujan Kranti
Morcha and BAMCEF are spreading the peasant organization across the country.
Yogendra Yadav is in the leading role in this, he is one of our best friends,
people also know. We are supporting farmer organizations.
He said, we have a fundamental principle that we
also consider those who have injustice. Majlum is being done with others, so we
stand in support of the Majlooms and Bharat Mukti Morcha organization is
working for them. But, behind this conspiracy, there can be BJP people, there
may be RSS people. I have also received information that the Facebook page of
the youth wing of Odisha Congress is being shown repeatedly. Why are Congress
people showing up? Because, the Congressmen also feel the same way that the
people of Waman Meshram Sahab and the farmers' organization should not see
brotherhood among themselves. If Waman Meshram Sahab helped to spread this movement
across the country, his brotherhood with farmer organizations would be
strengthened. That's why Congress people can do this.
He further said that the people of Congress are
angry with me because I have told people from all over the country with all the
documentary evidences of how Congress is involved in EVM scam. What BJP is
benefiting from EVMs today is due to the Congress. Congress is the root of all
evil. So whatever devilish game is going on, it can be one of these people. It
can have BJP, it can be RSS and Odisha can also be Congress youth wing.
Because, our organization in Odisha is very strong. These people can be
involved in the conspiracy being done by them.
Finally, Waman Meshram Saheb said, RSS, BJP and
Congress people want to create a confrontation between the farmers movement and
us. I want to declare that we will not let the farmers' movement and those who
want to fight between us fight. We will have full support for the peasant
movement. Even before, it is still today and will continue to be so. I want to
declare that this flag belongs to us, someone has tried to create a quarrel
between us and the farmers, the farmers should become vigilant. @ Nayak 1
Thank you Google