Corona की आड़ में कुछ लोग हमारे आंदोलन में शिथिलता लाने के लिए महामारी का उपयोग करने के लिए ऐसा किया जा सकता है.

0

 Corona की आड़ में कुछ लोग हमारे आंदोलन में शिथिलता लाने के लिए महामारी का उपयोग करने के लिए ऐसा किया जा सकता है.

प्रस्तावना

         





बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 37वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से हम लोग फिजिकल यानी भौतिक रूप में जिस तरीके से 36वां राष्ट्रीय अधिवेशन तक हम लोग करते आए हैं, ऐसा कोई अवसर हमारे अधिवेशन के दौरान इसके पहले कभी नहीं आया. मगर यह पहली बार ऐसा प्रसंग आया है जिसकी वजह से हम लोग फिजिकल राष्ट्रीय अधिवेशन नहीं कर पाए. उसके अलावा यह एक षड्यंत्र का भी हिस्सा हो सकता है एसा कहा जा सकता है कि इसकी आड़ में कुछ लोग हमारे आंदोलन में शिथिलता लाने के लिए महामारी का उपयोग करने के लिए ऐसा किया जा सकता है.

 

इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने इसको विफल करने के लिए वर्चुअल कार्यक्रम करने का प्लान बनाया और देशभर में हम लोगों ने राज्य अधिवेशनों के द्वारा वर्चुअल राज्य अधिवेशन करने में कामयाबी हासिल की. उसी को आधार बनाकर आज बामसेफ, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का संयुक्त और भारत मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है. ये राष्ट्रीय अधिवेशन वर्चुअल अधिवेशन है. 


इस तरह का हॉल में कार्यक्रम करने का प्लान बनाया इस हाल में 700 सीटों की व्यवस्था है और 300 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है एक कुर्सी छोड़कर एक आदमी बैठ सकता है. कोरोना महामारी की जो समस्या है बहुत बार ऐसे देखा गया है कि बीमार आदमी के लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. उसकी वजह से इसमें भी कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं. केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही नहीं रखा गया है बल्कि आप लोगों को यह भी अनुरोध है कि सभी लोगों मास्क लगा कर रखना है. इस कार्यक्रम को कुछ हद तक फिजिकल प्रदर्शन करने के लिए कुछ इस तरह से कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि दुनिया वालों को यह दिखाई दे कि हां अधिवेशन हो रहा है. @Nayak 1

Preface

 

            

        

        


 

The 37th joint national session of BAMCEF and Rashtriya Moolnivasi Sangh is going to start Due to the corona epidemic, we have been doing so physically and physically in the manner in which we have been doing till the 36th National Convention, no such opportunity has ever come before us during our session. But this is the first time such a topic has come, due to which we could not conduct physical national session. Apart from this, it can also be part of a conspiracy, it can be said that some people under its guise can be used to use the epidemic to bring sag in our movement.

 

Keeping this in mind, we made a plan to do a virtual program to thwart this, and we across the country succeeded in conducting virtual state sessions through state conventions. Based on the same, today the Bamsef, the Rashtriya Moolnivasi Sangh joint and the Bharat Mukti Morcha national session have been organized. This national session is a virtual session.

 

In this hall, a plan has been made to organize a program. In this hall, there is a provision of 700 seats and 300 people have been arranged to sit, leaving a chair and a man can sit. The problem of corona epidemic has been seen many times that even the symptoms of a sick man are not visible. Because of that, some people may also be like this. Not only social distancing has been kept, but you people are also requested to keep masks on everyone. This program has been organized in such a way to give some physical performance so that the people of the world can see that yes the session is happening. @Nayak 1

 Thank You Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top