ब्राह्मणों नें संविधान के विरोध में व्यवस्था बनाई

1

 ब्राह्मणों नें संविधान के विरोध में व्यवस्था बनाई

मूलनिवासी बहुजन समाज के लोग बहुसंख्य लोग हैं। एससी, एसटी और ओबीसी भारत में 75 प्रतिशत है और इनसे धर्म-परिवर्तित मायनाॅरिटी 10 प्रतिशत है, ये मिलाकर 85 प्रतिशत होते हैं। इसलिए हमने ज्यादा जोर दिया कि सबसे पहले एससी, एसटी और ओबीसी को जगाया जाए। ब्राह्मणों ने एससी, एसटी और ओबीसी को गुमराह करके तथा इनका इस्तेमाल करके भारत का शासक वर्ग बन गया है। इसलिए ब्राह्मण भारत की समस्त प्रजा के जीवन का नियमन कर रहा है। ब्राह्मण भारत में पहले वर्ण व्यवस्था का नियम बनाकर हमारे जीवन को नियंत्रित करता था। ब्राह्मण पहले जाति व्यवस्था के आधार पर, आदिवासियों को सेग्रीगेट करके, स्त्रीयों की दासता और अस्पृश्यता के आधार पर हमारे जीवन को नियंत्रित करता था। ये सारे तंत्र ब्राह्मणों के द्वारा बनाये गये थे। ये सारा का सारा नियमन ब्राह्मण पहले करते थे।

26 जनवरी, 1950 को भारत मंे संवैधानिक लोकतंत्र आया। संविधान हमारे समर्थन में है। संविधान समता, स्वतंत्रता, बन्धुता और न्याय का समर्थन करता है। आप भारत के संविधान का चैप्टर तीन पढ़ लो, ब्राह्मण धर्मशास्त्रों के अनुसार जो अधिकार हमारे पास नहीं थे, उन सारे अधिकारों को बाबासाहब अम्बेडकर ने संविधान में मौलिक अधिकारों में रूपान्तरित कर दिया। बाबासाहब ने इन अधिकारों को सामान्य अधिकारों में नहीं बल्कि मौलिक अधिकारों में शामिल कर दिया। वे सारे अधिकार अब हमारे मौलिक अधिकार हैं। भारत का संविधान हमारे समर्थन में है। संविधान के सारे मौलिक अधिकार हमारे समर्थन में है मगर ब्राह्मणों ने इस देश में जो व्यवस्था बनाई है, वो हमारे और संविधान के विरोध में है। ब्राह्मण भारत के संविधान को नहीं मानता है।

 

ब्राह्मण धर्म वांशिक भेदभाव पर आधारित धर्म     

ब्राह्मणों का एक संस्कार है, जिसे उपनयन (जनेऊ) संस्कार कहते हैं। इस संस्कार में ब्राह्मणों को जनेऊ धारण करवाया जाता है। ये संस्कार ब्राह्मणों को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध करने का संस्कार है। ब्राह्मणों के मन में यह स्थापित करने का संस्कार है कि, ‘तुम सर्वश्रेष्ठ हो।’ इसका मतलब है कि, ‘बाकी सारे कनिष्ठ हैं या बाकी सारे ब्राह्मणों से नीच हैं।’ इसका मतलब है कि, ‘ब्राह्मणों का जो धर्म है, वो धर्म वांशिक भेदभाव (त्ंबपंस क्पेबतपउपदंजपवद) पर आधारित धर्म है।’ इसलिए कोई भी ब्राह्मण यदि आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी है और वह व्यवस्था के अधीन अगर कोई भी कार्य  कर रहा होता है, तो वह संविधान के मौलिक     अधिकारों को बिल्कुल भी नहीं मानता है, और ना मानने के बावजूद भी उसको दण्ड देने वाला कोई भी कानून उपलब्ध नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में आपको कोई बात पता है। संविधान में आरक्षण हमारे लोगों को दिया हुआ है। अगर कोई ब्राह्मण अधिकारी है और आरक्षण को नाॅन-इम्प्लीमेंटेशन (लागू नहीं करना) करता है और वह 1950 से आरक्षण को नाॅन इम्प्लीमेंट (लागू नहीं करना) कर रहा है और आज तक नाॅन इम्प्लीमेंट कर रहा है, आज तक नाॅन-इम्प्लीमेंटेशन करने वाले ब्राह्मण को दण्ड देने वाला एक भी कानून भारत में उपलब्ध नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारे लोगों को इसके बारे मंे कोई जानकारी है। ये उदाहरण के लिए आपको बता रहा हूँ।@Nayak 1

The Brahmins created a system against the constitution

Indigenous Bahujan Samaj people are the majority people. SC, ST and OBC are 75% in India and they have 10% religion-converting minorities, including 85%. So we put more emphasis that SC, ST and OBC should be aroused first. The Brahmins have become the ruling class of India by misleading and using SC, ST and OBC. That is why Brahmin is regulating the life of all the subjects of India. Brahmin used to control our lives by making rules of varna system earlier in India. The Brahmin used to control our lives on the basis of caste system, segregating tribals, enslavement of women and untouchability. All these tantras were created by Brahmins. Brahmins used to regulate the whole of Sara.

Constitutional democracy came to India on 26 January 1950. The Constitution is in our support. The Constitution supports equality, freedom, fraternity and justice. You read chapter three of the Constitution of India, Babasaheb Ambedkar converted all those rights into fundamental rights in the Constitution according to Brahmin theology. Babasaheb included these rights not in general rights but in fundamental rights. All those rights are now our fundamental rights. The Constitution of India is in our support. All the fundamental rights of the Constitution are in our support, but the system created by the Brahmins in this country is against us and the Constitution. The Brahmin does not follow the Constitution of India.

Brahmin religion based on racial discrimination

There is a rite of Brahmins, which is called Upanayana (Janeu) rite. In this rite, Brahmins are dressed as janeu. This rite is the rite of proving Brahmins to be the best. It is a rite to establish in the minds of Brahmins that, 'You are the best.' This means, 'All the rest are inferior or inferior to the rest of the Brahmins.' This means, 'The religion of Brahmins is that Religion is a religion based on racial discrimination (tambapan kpetabupadanjapavad). 'Therefore any Brahmin if an IAS, IPS and IRS officer and if he is doing any work under the system, does not respect the fundamental rights of the Constitution at all. There is no law to punish him even though he does not agree. I don't think you know anything about it. Reservation is given to our people in the constitution. If there is a Brahmin officer and non-implementation of reservation (non-implementation) and he has been non-implementing (not applying) the reservation since 1950 and is implementing non till date, non-implementation Not a single law punishing a Brahmin is available in India. I do not think our people have any knowledge about this. I am telling you this for example. @Nayak 1

Thank you for Google


Post a Comment

1 Comments
Post a Comment
To Top