लोगों को गुमराह करके ब्राह्मण भारत का शासक वर्ग बना
2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने इलेक्शन मेनीफेस्टो (चुनावी घोषणा पत्र) में कहा कि, ‘रिजर्वेशन एक्ट बनाया जाएगा और प्राईवेटाईजेशन में रिजर्वेशन दिया जाएगा? ऐसा लिखित आश्वासन दिया गया था। 2004 चला गया, 2009 चला गया और 2014 भी चला गया, मगर कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया। कांग्रेस को दण्डित करने के लिए कोई भी कानून नहीं है। भारत वर्ष में जो अखबार या चैनल हैं, वह हमारे लोगों को साधारण जानकारी भी नहीं देते हैं। विचार देने की बात तो छोड़ दिजिए, वह साधारण जानकारी तक भी नहीं देते हैं कि 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने इलेक्शन मैनिफेस्टो में ये आश्वासन दिया था, मगर वो आश्वासन कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। ऐसा किसी भी अखबार में मैंने आजतक नहीं पढ़ा, बल्कि आप सुनकर हैरान हो जायेंगे कि कांग्रेस पार्टी में जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोग काम करते हैं, उनको भी ये बात पता नहीं है, उनके पास भी ये जानकारी नहीं है। ये बात मैं इसलिए समझा रहा हूँ क्योंकि ब्राह्मण इन लोगों को गुमराह करके भारत वर्ष का शासक वर्ग बना हुआ है। मीडिया इस देश में लोगों को जागृत करने के बजाय गुमराह करने का काम करती रहती है। इस तरह से ब्राह्मण इस देश के सारे संस्थाओं पर काबिज है।
कांग्रेस ने मुसलमानों से मदद लेकर मुसलमानों का ही सत्यानाश किया
आप सुनकर हैरान हो जाएगेे कि 14 अगस्त 1947 तक अंग्रेज भारत का शासक वर्ग था। अंग्रेजों के राज में 33 प्रतिशत मुसलमान प्रशासन में शामिल थे। अंग्रेज के प्रशासन में 33 प्रतिशत मुसलमान प्रशासनिक अधिकारी थे। अभी भारत में मात्र 1ण्5 प्रतिशत मुसलमान प्रशासनिक अधिकारी हैं। मुसलमानों पर ये मेहरबानी कांग्रेस ने की है और मजे की बात यह है कि मुसलमानों पर ये मेहरबानी, कांग्रेस ने मुसलमानों से ही समर्थन लेकर की। मुसलमानों की मदद के बगैर क्या कांग्रेस केन्द्र की सतामें आ सकती है? क्या कोई इसका कल्पना भी कर सकता है? मैंने मुस्लिम नेताओं को कई जगहों पर ये सवाल पूछा कि आप लोगों के समर्थन के बगैर क्या कांग्रेस सतामें आ सकती है? मुसलमानों के समर्थन के बगैर कांग्रेस सतामें नहीं आती है और ना आ सकती है। इसका मतलब है कि भारत में 33 प्रतिशत मुसलमानों के प्रशासनिक अधिकारी से 1.5 प्रतिशत प्रशासनिक अधिकारी तक लाया गया। कांग्रेस ने मुसलमानों का समर्थन लिया और कांग्रेस ने ही मुसलमानों का 33 प्रतिशत प्रशासनिक अधिकारी से 1.5 प्रतिशत प्रशासनिक अधिकारी तक लाने की मेहरबानी की। मुसलमानों की मदद से मुसलमानों पर ये मेहरबानी कांग्रेस ने की। अगर मुसलमानों की मदद से मुसलमानों पर ये मेहरबानी कांग्रेस ने की, तो क्या ये बात मुसलमानों को या मुस्लिम नेताओं को मालूम है कि उनका मदद लेकर ही कांग्रेस ने उनके पिछवाड़े पर लात मारने का काम किया? ब्राह्मण मुसलमानों के मदद से ही भारत का शासक वर्ग बना हुआ है।@Nayak 1(द्रष्टिकोण-7)
Brahmin became the ruling class of India by misleading people
In the 2004 Lok Sabha elections, the Congress said in its election manifesto that the 'Reservation Act will be made and the reservation will be given in the privatization? Such written assurance was given. 2004 is gone, 2009 is gone and 2014 is also gone, but Congress did not implement it. There is no law to punish Congress. The newspapers or channels in India do not even give simple information to our people. Leave aside the idea of giving an idea, he does not even give the simple information that the Congress had given this assurance in its election manifesto in the 2004 election, but the Congress did not fulfill that assurance. I have not read such a newspaper till date, but you will be surprised to hear that the people who work in the Congress Party, Scheduled Tribes and Backward Classes, do not even know this, they do not even have this information. . I am explaining this because the Brahmin has become the ruling class of the year by misleading these people. The media in this country keeps on misleading people instead of awakening them. In this way, the Brahmin is in control of all the institutions of this country.
Congress destroyed Muslims by taking help from Muslims
You will be surprised to hear that till 14 August 1947, the British were the ruling class of India. Under British rule, 33 percent Muslims were involved in administration. In the British administration, 33 percent of the Muslims were administrative officers. At present, only 1.5 percent of Muslims in India are administrative officers. The Congress has done this kindly on Muslims and the interesting thing is that this kindness has been given to the Muslims by the Congress only with support from Muslims. Can Congress come to the pangs of the Center without the help of Muslims? Can anyone even imagine this? I have asked Muslim leaders at many places this question that without support from you, can the Congress come to haunt? Congress does not and cannot come without the support of Muslims. This means that 33 percent of Muslims in India were brought from the administrative officer to 1.5 percent. The Congress took the support of the Muslims and the Congress favored bringing 33 percent of the Muslims from the administrative officer to 1.5 percent. With the help of the Muslims, this was done by the Congress. If the Congress has done this to the Muslims with the help of the Muslims, does it know to the Muslims or Muslim leaders that only with their help did the Congress work to kick their backyard? Brahmin remains the ruling class of India only with the help of Muslims.@Nayak 1 (Viewpoint-7)
Thank you Google