क्या हिन्दू भारत का बहुसंख्यक वर्ग है?

0

 क्या हिन्दू भारत का बहुसंख्यक वर्ग है?

मुसलमानों का सबसे बड़ा सिद्धान्त है, जो मैं सारे देश के लोगों के सामने बताना चाहता हूँ कि, ‘मुसलमान ये मानता है कि हिन्दू भारत का बहुसंख्यांक वर्ग है।’ मुसलमानों का बुद्धिजीवी वर्ग और नेतृत्व यही मानता है कि ‘हिन्दू भारत की बहुसंख्य प्रजा है।’ मैं ऐसा मानता हूँ कि, ‘मुसलमानों ने इस सिद्धान्त को स्वीकार (तस्लीम) किया और इससे भारत में ब्राह्मणों को शासक वर्ग बनाने में बहुत बड़ी मदद मिली।’ मुसलमानों के अन्दर यह समझ बनी कि हिन्दू भारत का बहुसंख्यांक है। यह भयंकर बात हुई। मैं यह समझाना चाहता हूँ कि भारत के संविधान में जिसे अनुसूचित जाति कहा जाता है और ब्राह्मणों के धर्म शास्त्र में उसको अछूत कहा जाता है अर्थात ब्राह्मण धर्म के अनुसार ये छूने लायक भी नहीं हैं। जानवर छूने लायक हैं, मगर इन्सान छूने लायक नहीं हैं। ऐसे लोगों को ब्राह्मणों ने अछूत कहा। वो अछूत भी हिन्दू हैं और ब्राह्मण भी हिन्दू हैं अर्थात दोनों हिन्दू हैं, ऐसा मुसलमान मानते हैं। ये कितनी अजीब बात है, और ये हैरान करने वाली बातें हैं। ब्राह्मण इन्सानों को अछूत मानते हैं और जानवरों को पवित्र मानते हैं। ब्राह्मण गाय को गो-माता मानते हैं। ब्राह्मण बैल को बाप मानते हैं कि नहीं मानते, अभी तक मुझे पता नहीं चला, मगर वो गाय को जरूर अपना माँ मानते हैं। अभी तक उन्होंने बैल को बाप मानना शुरू नहीं किया है। शायद बैल को बाप मानना डिफिकल्टी (दिक्कत) वाली बात होगी। मगर मैं आपको बहुत मौलिक बात समझाना चाहता हूँ, यह बहुत बड़ी बात है, यह ऐसी बात है कि 15 प्रतिशत मुसलमान जो भारत में लगभग 18 करोड़ होते हैं। जब मुसलमान इस सिद्धान्त को मानता है कि भारत में हिन्दू अक्सिरियत में है अर्थात बहुसंख्य है, बस यही सिद्धान्त अल्पसंख्य ब्राह्मणों को भारत का शासक वर्ग बनाने में मुसलमान सबसे बड़ी सहायता देता है। इसकी वजह से ब्राह्मण भारत का शासक वर्ग बना हुआ है। यह सिद्धान्त कि हिन्दू अकसरियत (बहुसंख्य) में हैं और मुसलमान अक्लियत (अल्पसंख्य) में है। यदि ब्राह्मणों को 3.5 प्रतिशत माना जाए और मुसलमानों को 15 प्रतिशत माना जाय, तो 3.5 प्रतिशत ब्राह्मण 15 प्रतिशत मुसलमानों को कहते हैं कि तुम अल्पसंख्यांक हो, यह बड़ी अजीब किस्म की बात है। मुसलमानों का बुद्धिजीवी और नेतृत्व इस बात को मानता है कि 3.5 प्रतिशत ब्राह्मण बहुसंख्यांक है और 15 प्रतिशत मुसलमान अल्पसंख्यांक है।@Nayak 1 (Viewpoint-7)

Is Hindu the majority class of India?

The biggest principle of Muslims is what I want to tell in front of the people of the whole country, 'Muslim believes that Hindu is the majority class of India.' This is what the intellectual class and leadership of Muslims believe 'Hindu majority of India I believe that, 'Muslims accepted this principle and it helped a great deal in making Brahmins the ruling class in India.' Within Muslims there was a sense that Hindu is the majority of India. This terrible thing happened. I want to explain that what is called Scheduled Caste in the Constitution of India and in the Dharma Shastra of Brahmins, it is called untouchable i.e. according to Brahmin religion these are not even worth touching. Animals are worth touching, but humans are not worth touching. Brahmins called such people untouchables. Those untouchables are also Hindus and Brahmins are also Hindus, that is, both are Hindus, it is believed that Muslims. This is so strange, and it is surprising. Brahmins consider humans untouchables and animals sacred. Brahmins consider cow as go-mother. The Brahmins believe the bull as a father or not, yet I have not found it, but they definitely consider the cow their mother. They have not yet started to consider the bull as father. Perhaps to consider the bull as father would be a matter of difficulty. But I want to explain to you a very fundamental thing, it is a very big thing, it is such a thing that 15 percent of Muslims who are about 18 crores in India. When a Muslim believes the principle that Hindus are in existence in India, that is, the majority, it is this principle that helps the minorities to make the minority Brahmins the ruling class of India. Because of this, Brahmins remain the ruling class of India. The theory that Hindus are in Aksiyyat (majority) and Muslims in Aqliyat (minority). If Brahmins are to be considered as 3.5% and Muslims as 15%, then 3.5% of Brahmins say to 15% of Muslims that you are minority, it is a strange thing. The intellectual and leadership of Muslims recognize that 3.5 percent of Brahmins are majority and 15 percent of Muslims are minority.@Nayak 1.(Viewpoint-7)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top