अगर हमें अपने आने वाले कल को बेहतर बनाना है,,
तो हमें अपने आज से लड़ना होगा!!!
और लड़ना किससे से है,
ये भी पता होना चाहिए!!!
ये पता होगा जब हमें अपने इतिहास का पता होगा.....
और इतिहास जानने के लिए हमें,
अपने महापुरषों की विचार धारा व उनके द्वारा लिखीं गई
किताबों से पता चलेगा!!!
न की मनुवादियों के द्वारा लिखा गया झूठा इतिहास!!!
महापुरषों के द्वारा लिखीं गई किताबो और उनकी विचार धारा से ही दोस्त और दुश्मन की पहचान होगी!!!
फिर चाहे हम कितने भी ग्रेजुएट क्यों न हो जाएं,,
अगर स्कूल, कॉलेज के साथ साथ.....
कम से कम...
*महान क्रांतिकरी राष्ट्र पिता ज्योतिबा फुले जी*
के द्वारा लिखी हुई #गुलामगिरी को ही पढ़ लिया जाए तो पता चल ही जाएगा,,
कि कोन दुश्मन और कोन दोस्त हैं!!!
@Nayak1
जय भीम जय मूलनिवासी