31जनवरी 2024 को दिल्ली में होनेवाली ईव्हीएम विरोधी रॅली को मा. शरद पवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) इनको मा. मेश्राम साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ती मोर्चा), और सचिन बनसोडे ने गोविंद बाग, बारामती में मुलाकात कर के आमंत्रित किया है। उन्होने आमंत्रण स्वीकार किया है।

0

31जनवरी 2024 को दिल्ली में होनेवाली ईव्हीएम विरोधी रॅली को मा. शरद पवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) इनको मा. मेश्राम साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ती मोर्चा), और सचिन बनसोडे ने गोविंद बाग, बारामती में मुलाकात कर के आमंत्रित किया है। उन्होने आमंत्रण स्वीकार किया है।


    इसके साथ ओबीसी जातनिहाय गिनती, प्रायमरी सरकारी स्कूलों की सरकारके द्वारा हो रही बिक्री , साथ ही सभी सरकारी नोकरीयों का निजीकरण करके करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के लिये किये गये सरकारी फैसले पर विस्तार रूप से चर्चा हुई।
    पवार साहब का बडप्पन यह है की, उन्होंने "यह सभी बाते बहुजन समाज के भविष्य पर बहुत असर करनेवाली है। इसलिए इसपर कोई राजनीति ना करके केवल सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों ने मिलकर इसपर जनजागरण करके एक्शन प्लान बनाना चाहिए और इस के लिए आपको पहल करनी चाहिए। इसमें मैं भी आपके साथ रहूंगा " ऐसा बताया है।
अब चलो दिल्ली।... 31 जनवरी 2024

#WamanMeshram
#SharadPawar
एड राहुल जी मखरे
राष्ट्रीय महासचिव बीएमपी नई दिल्ली

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top