🤮अभी कुछ लोग आकर इस पोस्ट पर उलटी कर सकते हैं इस पोस्ट को अपने रिस्क पर पढ़ें।😆

0
🔔सार्वजनिक चेतावनी
📣जनहित में जारी
🤮अभी कुछ लोग आकर इस पोस्ट पर उलटी कर सकते हैं इस पोस्ट को अपने रिस्क पर पढ़ें।😆
🤩चलो आज आपको एक कहानी सुनाती हूं ।
😆एक लोमड़ी थी उसको अंगूर का एक पेड़ दिखा , उसको बहुत मन किया अंगूर देखकर कि मैं अंगूर खाऊं उसने उछल उछल के उछल उछल के बहुत कोशिश की कि अंगूर की बेलों तक पहुंच जाए अंगूर के गुच्छे तक पहुंच जाए और अंगूर खा ले लेकिन जब अंगूर नहीं मिला तो बोली अंगूर खट्टे हैं और टहलते हुए यहां वहां उसको एक सड़क पर पड़ा हुआ फल मिला उसने खा कर बोला यह तो अंगूर से अच्छे हैं ।
😇कहानी हुई खत्म 
🤣इस कहानी का वर्ल्ड क्लास कम्पनी आईएमसी छोड़कर जाने वाले और सड़कछाप डूबी हुई दूसरी कंपनी में जुड़ जाने वालों से सीधा संबंध है ।
🫣🧐कुछ फेलियर लोग और कुछ आईएमसी की दुकान चलाने वाले जो अब दुकान पाए नहीं आईएमसी की , तो दूसरी कंपनी में दुकान ढूंढने पहुंच गए ऐसे लोग अब आईएमसी को गलत और सड़क छाप कंपनी को सही बोलेंगे ही और अपने साथ-साथ कई लोगों का करियर डुबोने की कोशिश करेंगे ।
कुछ लोग आज तक अपने 8 साल के करियर में एक भी एसोसिएट को ऐसा नहीं देखा जो आईएमसी को छोड़कर गया और दूसरी किसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में आईएमसी से ज्यादा सफल होकर आज एक सम्मान की जिंदगी जी रहा है और अपने सपनों को पूरा कर पा रहा है ।
🤔अगर आप भी ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं तो मुझे जरूर मिलवाएगा ।
🤣 ये कहानी जगह जगह मुंह मारने वालों को समर्पित कुदरत उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें🙏

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top